सारा अली और विक्की कौशल की फिल्म लुकाछुपी 2 के गाने की शूटिंग महेश्वर में हुई



https://www.youtube.com/watch?v=EMbbdxxQ7y0

 

महेश्वर से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल ने फ़िल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग, महेश्वर के किला परिसर और आहिल्या घाट पर मेला लगाकर की। सतरंगी सेट पर हुआ गाने का फिल्मांकन, फ़िल्म में "तूने जो ना कहा में वो सुनता रहा बेवजह ख्वाब बुनता रहा" गाने की हुई शूटिंग

Maheshwar MP: खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में आज अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल ने फ़िल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग की। इस दौरान किला परिसर और आहिल्या घाट पर मेला लगाकर सतरंगी सेट में गाने का फिल्मांकन किया गया। शूटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम थे।


https://www.youtube.com/watch?v=slTvY53l6e4

 

बताया जा रहा है कि फ़िल्म में "तूने जो ना कहा में वो सुनता रहा बेवजह ख्वाब बुनता रहा" गाने की शूटिंग की गई। फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग के लिए फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता विक्की कौशल आज ही महेश्वर पहुचे हुए थे। वहीं अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ महेश्वर रविवार को ही पहुंच गई थी।

फिल्म की शूटिंग किला घाट पर प्रारम्भ हुई थी। शूटिंग के लिए बाजार जैसा सेटअप लगाया था और आहिल्या घाट परिसर पर मेला लगाया गया था। आकर्षक झूले भी लगाये गये थे।

बताया जा रहा है आज एक दिन ही फिल्म शूटिंग महेश्वर मे होना है। फिल्म में गाने की शूटिंग के लिये महेश्वर को चुना गया था। गौरतलब है की एक दिन पहले सारा अली खान ने माॅ अमृता सिंह के साथ महेश्वर में घूमकर किला और घाट घूमे थे।

इस दौरान रेवा सोसाइटी में महेश्वरी साड़ी एवं ड्रेस मटरेल भी देखा था। कोविड गाईड लाईन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी लोग मास्क लगाकर ही होटल से बाहर निकल रहे है।


 

Comments

Popular posts from this blog

Online fraud will be prevented, land line and mobile helpline numbers will be released

Mediawala Politics News