CM in Indore : इंदौर में CM ने अंसारी की सेहत जानी, छात्राओं के साथ भोजन किया

 Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इंदौर प्रवास के दौरान आज CHL हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने यहाँ 'आजतक' के सीनियर एंकर सईद अंसारी के पिता आकाशवाणी के सेवानिवृत्त केंद्र निदेशक अजीज अंसारी का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अंसारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री इसके बाद साकेत नगर स्थित जितेन्द्र मुछाल के निवास पहुंचें। यहाँ उन्होंने मुछाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री किला मैदान स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण किया।

मुख्यमंत्री ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। छात्राओं ने छात्रावास में लाइब्रेरी तथा कंप्यूटर और ऑनलाइन कोचिंग की आवश्यकता बताई।

इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि यहां लाइब्रेरी स्थापित की जाए। कंप्यूटर की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाए।

https://mediawala.in/cm-in-indore-cm-inquired-about-ansaris-health-in-indore-had-food-with-girl-students/

Comments

Popular posts from this blog

Online fraud will be prevented, land line and mobile helpline numbers will be released

Mediawala Politics News