Posts

Showing posts from January, 2022

पांच राज्यों के करोड़ों मतदाता बजट में मिले गिफ्ट देखकर वैसा ही रिटर्न गिफ्ट देने का मन बनाएंगे ...!

Image
केंद्रीय बजट आ रहा है। पांच राज्यों में चुनाव जोर पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का भाग्य तय करेगा। मोदी-योगी के लिए यह चुनाव निर्णायक है। पंजाब के किसान लड़ाई जीतकर चुनावी चौसर पर निगाहें टिकाए हैं। यहां सिद्धू-चन्नी की चकल्लस मतदाताओं को कितनी रास आती है, यह एक चरण के चुनाव में ही तय हो जाएगा। उत्तराखंड में धामी क्या धमाल मचा पाते हैं, यह पता चलने वाला है। गोवा में मनोहर पर्रिकर के बेटे से परहेज करने वाली भाजपा पर सबकी निगाहें हैं। तो मणिपुर में भाजपा गठबंधन का असर सरकार की उत्तर-पूर्व नीति से जोड़कर देखा जाएगा। पर इन पांच राज्यों में चुनाव से पहले के केंद्रीय बजट पर उन करोड़ों मतदाताओं की निगाहें जरूर टिकी हैं, जिनकी मुट्ठी में देश का भाग्य भी है और राज्यों में राजनैतिक दलों की किस्मत भी इनकी सोच पर निर्भर है। चुनाव से ऐन वक्त पहले का बजट आम आदमी को कितना खुश कर पाता है। उनकी जेब को कितनी राहत मिलती है। युवाओं के हाथों को काम मिलने की कितनी उम्मीद यह बजट पैदा करता है। महिलाओं के किचन में बजट की खुशबू कितनी फैल पाती है। कोरोना जैसी महामारियों और स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों...

IPS Association: आईपीएस एसोसिएशन ने पुष्पा फिल्म के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं संभाला?

Image
  IPS Association: आईपीएस एसोसिएशन ने पुष्पा फिल्म के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं संभाला? मुझे इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि आखिर आईपीएस एसोसिएशन ने 'पुष्पा : द राइज़' फिल्म के खिलाफ कोई मोर्चा क्यों नहीं संभाला? फिल्म में जिस तरह से एक आईपीएस अधिकारी (एसपी) का चरित्र दिखाया गया है वह बेहद शर्मनाक है। पुष्पा में ईमानदार डीएसपी का नाम गोविन्दप्पा है, जो दक्षिण भारतीय है, लेकिन भ्रष्ट एसपी का नाम भंवर सिंह शेखावत है और वह बोलता हरयाणवी है। पूरी फिल्म के तमाम कैरेक्टर दक्षिण भारत के हैं, एसपी को छोड़कर जो कि राजस्थान से आया हुआ लगता है। उसका नाम है भंवर सिंह शेखावत। एसपी के दफ्तर में फिल्म का हीरो (जो कि लाल चंदन का तस्कर है) एक करोड़ रुपए का बैग लेकर जाता है। एसपी अपनी टेबल के तमाम चीज़ें हटाकर नोटों की गड्डियां गिनने लगता है और जिस तरह की बातें वह हीरो से करता है, उससे साफ है कि उसे इतने पैसे में संतुष्ट नहीं है। शायद ही किसी ने इस तरह के एसपी को कहीं नियुक्ति पाते हुए देखा होगा!   भ्रष्ट एसपी हीरो को धमकाता है कि मुझे सर बोलो। हीरो एसपी को सर कहने लगता है और उसकी हर बात मानने लगता ह...

Slogans in Support of Godse : इंदौर में गांधी विरोध और गोडसे के समर्थन में नारे लगे

  Slogans in Support of Godse Bhopal : जहाँ एक तरफ पूरा देश महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है, दूसरी तरफ़ मध्यप्रदेश में बापू के हत्यारे गोडसे जिंदाबाद के नारे खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में लग रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 30 जनवरी को पूरा देश शहीद दिवस मनाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है। उनके आजादी के संघर्ष व देश हित में किए कार्यों को याद कर रहा है। दूसरी तरफ़ शिवराज सरकार में आज प्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में खुलेआम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए गए। गांधीजी को कोसा गया और यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ! इसी से समझा जा सकता है ऐसे तत्वों को भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। सलूजा ने कहा कि भाजपा की गोडसे वादी विचारधारा समय-समय पर सामने आती रहती है। पहले भी भाजपा की भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर देश की संसद में गोडसे को देशभक्त बता चुकी है। राष्ट्रपिता को खुलेआम गाली बकने वाले कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से पकड़ा गया। https://youtu.be/79f7zmWOSxg भाजपा के मंत्री मोहन यादव राष्ट...

FIR on Sundar Pichai & Google : फिल्म को बिना अनुमति यूट्यूब पर अपलोड किया गया

Image
  FIR on Sundar Pichai & Google : फिल्म को बिना अनुमति यूट्यूब पर अपलोड किया गया Mumbai : फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' के कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई, यूट्यूब, गूगल और गूगल और इसके कुछ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूब पर एक्सक्लूसिव कंटेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। अपनी FIR में सुनील दर्शन ने अल्फाबेट के के CEO सुंदर पिचाई और गूगल से सम्बद्ध कंपनी के 5 अन्य एम्प्लॉइज के नाम शामिल किए हैं। अंधेरी ईस्ट एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 और 69 के तहत FIR दर्ज की गई। सुनील दर्शन के मुताबिक, मेरी फिल्म, जिसे मैंने कहीं भी अपलोड नहीं किया है और दुनिया में किसी को भी नहीं बेचा उसे यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया। मैं गूगल से इस फिल्म को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए अनुरोध करता रहा और दर-दर भटकता रहा। मैं बहुत निराश हो गया था और मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए मुझे अदालत जाना पड़ा। सौभाग्य से कोर्ट ने मेरे पक्ष में आदेश दिया और पुलिस को F...

Clean up on Controversy : श्वेता के सपोर्ट में उतरे सलिल, श्वेता ने भी माफ़ी मांगी

Image
source: mediawala.in Mumbai : अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के 'भगवान और ब्रा' वाले बयान को लेकर मचे विवाद के बीच अभिनेता सलिल आचार्य ने उनका बचाव किया है। अभिनेता सलिल आचार्य ने श्वेता तिवारी को सपोर्ट किया, जो उस समय ऐक्ट्रेस के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। उधर, श्वेता तिवारी ने इस पूरे विवाद पर माफ़ी मांग ली। उन्होंने लिखा 'मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा, तो पता चलेगा कि इस बयान में 'भगवान' सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है, जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। सलिल ने कहा कि मैं भी उस समय स्टेज पर ही था। श्वेता ने किसी दूसरे संदर्भ में ये बात कही थी। लेकिन, उसे गलत तरह से पेश किया जा रहा। वहीं दूसरे दिन भी श्वेता तिवारी के विवादास्पद बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। उनके खिलाफ भोपाल में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। अभिनेता सलिल आचार्य ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि श...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्गापुर को दी 10 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

Image
  Source: mediawala.in रैगांव क्षेत्र में जनदर्शन में की गई सभी घोषणायें पूरी की जायेंगी इमरहा नाले पर बनाया जायेगा बाँध भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सतना जिले के दूरस्थ जनजातीय बहुल ग्राम दुर्गापुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने ठाकुर देव के चबूतरे पर जाकर पूजा-अर्चना की और स्व-सहायता समूह की महिलाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी बेटियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजाति वर्ग के श्री कल्याण सिंह के घर जाकर परंपरागत बघेली भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम दुर्गापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में 10 करोड़ 73 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रैगांव क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जनदर्शन के दौरान की गई सभी घोषणाएँ पूरी होंगी। दुर्गापुर के लोगों ने जो प्यार दिया है, उसे क्षेत्र के विकास कार्यों के रुप में हमारी सरकार ब्याज सहित वापस करेगी। गाँव में खेती के विकास के लिये इमरहा नाले पर बाँध बनाया जायेगा। मुख्यमंत...

विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर स्कूल खोलने का लिया जाएगा निर्णय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
                                                            Source: Mediawala.in मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस तीन दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। स्कूल खोलने के संबंध में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन से वर्चुअल शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूलों को खोलने पर चर्चा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति देखते हुए आगे निर्णय लिया जायेगा। विशेषज्ञों से भी सल...

Bhaiyyu Maharaj Suicide Case : नौकरी से निकाले ड्राइवर ने खोली थी आत्महत्या की कड़ियाँ

Image
                                                            source: Mediawala.in Indore : भय्यू महाराज की आत्महत्या के बाद सनसनी हो गई थी। जिसने भी ये सुना, उसे लग गया था कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश होगी! लेकिन, समय के साथ मामला ठंडा पड़ने लगा। पुलिस को भी जांच को कोई ऐसा तथ्य हाथ नहीं लग रहा था, जिससे परतें खोली जा सके! मामले की शुरुआती जांच पुलिस इसे सामान्य मानकर चल रही थी। स्थिति ये आ गई थी कि भय्यू महाराज की मौत को घरेलू विवाद मानकर फाइल बंद करने की तैयारी कर ली गई थी। आत्महत्या मामले में शुरू में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। इनमें परिवार के लोग थे और उनके नजदीकी लोग भी। लेकिन, कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया! फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (First Investigation Officer) CSP मनोज रत्नाकर ने भी अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसा ही हवाला दिया था। लेकिन, बाद में हालात ऐसे बदले की पुलिस के कान खड़े हो गए! पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ क...

National Honor : पूर्व IAS मनोज श्रीवास्तव को मिला 'कबीर सम्मान', अलग-अलग विषयों पर 37 किताब लिख चुके है मनोज

Image
 Bhopal : भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पूर्व IAS और राज्य शासन में अपर मुख्य सचिव रहे मनोज श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया। रविंद्र भवन में एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मनोज को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 3 लाख का चेक भी सौंपा। मनोज श्रीवास्तव हिंदी भाषा में कई अलग-अलग विषयों पर 37 किताब लिख चुके हैं। वे इंदौर सहित कई जिलों के कलेक्टर ,आबकारी आयुक्त, जनसंपर्क आयुक्त के बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव जैसे पदों पर रहे हैं। वे मंत्रालय भोपाल में कई विभागों के प्रमुख सचिव के साथ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव रहे। लोकप्रिय प्रशासक रहे मनोज श्रीवास्तव ने राम और रामायण के अलावा भारतीय संस्कृति पर कई किताबें और पत्र पत्रिकाओं में लेख लिखे। वे लोकप्रिय लेखक भी रहे हैं। उनकी चर्चित रचनाओं में शिक्षा में संदर्भ और मूल्य, पशुपति, स्वर अंकित, करान कविताएं, मां, हिरण्यगर्भा, सती प्रसंग जैसी किताबें हैं। उन्होंने सुंदरकांड के भी 18 खंड लिखे हैं। कबीर सम्मान से पहले मनोज श्रीवास्तव को अयोध्या में...

Schools will not Open : स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा '31 जनवरी से स्कूल खोलना संभव नहीं'

 Betul : कोरोना का प्रकोप इसी तरह बढ़ता रहा, तो प्रदेश में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। 31 जनवरी के बाद भी यदि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। स्कूल खोले जाने का फैसला भी समीक्षा के बाद किया जाएगा। जो भी स्थिति बनेगी, उसके अनुसार फैसला किया जाएगा। https://www.youtube.com/watch?v=03KV8ooy8T8   प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 31 जनवरी या इसके ठीक बाद भी स्कूल खुल सकेंगे। वैश्विक महामारी का प्रकोप दिनों दिन प्रदेश में बढ़ रहा है। बैतूल के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के दौरान बैतूल आए थे। मंत्री ने कहा कि स्कूलों का संचालन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए किया जाएगा। यदि कोरोना का प्रभाव इसी तरह से बढ़ता रहा तो स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। विद्यार्थी और शिक्षक संपर्क में रहें पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह दौर ऐसा है कि स्कूल बंद है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में श...

CM in Indore : इंदौर में CM ने अंसारी की सेहत जानी, छात्राओं के साथ भोजन किया

Image
 Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इंदौर प्रवास के दौरान आज CHL हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने यहाँ 'आजतक' के सीनियर एंकर सईद अंसारी के पिता आकाशवाणी के सेवानिवृत्त केंद्र निदेशक अजीज अंसारी का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अंसारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री इसके बाद साकेत नगर स्थित जितेन्द्र मुछाल के निवास पहुंचें। यहाँ उन्होंने मुछाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री किला मैदान स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। छात्राओं ने छात्रावास में लाइब्रेरी तथा कंप्यूटर और ऑनलाइन कोचिंग की आवश्यकता बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि यहां लाइब्रेरी स्थापित की जाए। कंप्यूटर की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाए। https://mediawala.in/cm-in-indore-cm-inquired-about-ansaris-health-in-indore-had-food-wi...

Unbelievable Success Story: रेलवे स्टेशन का Wi-Fi इस्तेमाल करके कुली बना IAS

Image
Mediawala Khaas कोई सोच सकता है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान उठाने वाला कोई कुली किसी दिन किसी जिले का कलेक्टर बन सकता है! ये फिल्मों के कथानक में तो संभव है, पर शायद असल जिंदगी में नहीं! लेकिन, ये हुआ और सच में हुआ! केरल के एक कुली श्रीनाथ ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करके दिखा दिया कि यदि लगन हो, तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं है। श्रीनाथ ने जो किया वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। पर, सबसे बड़ी बात यह कि उसने अपनी पढाई रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली मुफ्त Wi-Fi सुविधा का इस्तेमाल करके की और UPSC जैसी परीक्षा पास कर ली। वास्तव में तो ये एक लगनशील युवक के हौसले की जीत है, जिसने बता दिया कि यदि इरादे बुलंद हों, तो मुश्किल रास्ते से भी मुकाम मिल जाता है। जहां एक तरफ इस कठिन परीक्षा पास करने के लिए छात्र कोचिंग इंस्टीट्यूट का सहारा लेते हैं, वहीं श्रीनाथ (Sreenath K) नाम के इस कुली (Coolie) ने रेलवे स्टेशन पर मुफ्त Wi-Fi सुविधा का इस्तेमाल कर अपनी पढ़ाई की और KPSC (केरल पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा पास करके IAS बनने का रास्ता खोज निकाला। इसके बाद UPSC की परीक्षा दी और उसे भी फतह करने का ...

सारा अली और विक्की कौशल की फिल्म लुकाछुपी 2 के गाने की शूटिंग महेश्वर में हुई

Image
https://www.youtube.com/watch?v=EMbbdxxQ7y0   महेश्वर से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल ने फ़िल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग, महेश्वर के किला परिसर और आहिल्या घाट पर मेला लगाकर की। सतरंगी सेट पर हुआ गाने का फिल्मांकन, फ़िल्म में "तूने जो ना कहा में वो सुनता रहा बेवजह ख्वाब बुनता रहा" गाने की हुई शूटिंग Maheshwar MP: खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में आज अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल ने फ़िल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग की। इस दौरान किला परिसर और आहिल्या घाट पर मेला लगाकर सतरंगी सेट में गाने का फिल्मांकन किया गया। शूटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम थे। https://www.youtube.com/watch?v=slTvY53l6e4   बताया जा रहा है कि फ़िल्म में "तूने जो ना कहा में वो सुनता रहा बेवजह ख्वाब बुनता रहा" गाने की शूटिंग की गई। फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग के लिए फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता विक्की कौशल आज ही महेश्वर पहुचे हुए थे। वहीं अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ महेश्वर रविवार को ही पहुंच गई थी। फिल्म की शूटिं...

Modi Impresses With Uma Bharti During her Childhood: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अवि शर्मा से बातचीत में PM ने उमा भारती की तारीफ की

Image
 https://www.youtube.com/watch?v=aot1V6Zbl_M   Indore : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंदौर के आवि शर्मा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उमा भारती का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि करीब 50 साल पहले उमा भारती जब बच्ची थी, वे कथा सुनाया करती थी। वे संस्कृत भी बोलती थी और रामायण के उद्धरण भी देती थीं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार वे गुजरात आई तब मैं भी उनकी कथा सुनने के लिए गया था। उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया था। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर के अवि शर्मा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children's Award) से सम्मानित किया। वे देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं। अवि शर्मा ने बाल रामायण भी लिखी है, जिसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया। इसमें हिंदी के 250 छंद शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले सभी विजेताओं को एक-एक लाख की राशि से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने व...

क्या कभी-कभी अहिंसा के पुजारी बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस केे प्रति हिंसक से नजर आते हैं ...!

Image
आजादी का इतिहास पढ़ने पर बहुत सारे विरोधाभासी तथ्य नजरों के सामने से गुजरते हैं। सभी तथ्य समसामयिक घटनाचक्र में अपनी जगह भले ही निर्विवाद रूप से स्वीकार्य रहे हों, लेकिन इतिहास पढ़ने पर यही तथ्य अलग-अलग व्यक्तित्वों का समालोचनात्मक विश्लेषण कर पारस्परिक संदर्भों में हर व्यक्तित्व की अलग-अलग छवि गढ़ने के गवाह भी बनते हैं। महात्मा गांधी को "राष्ट्रपिता" नाम से पहली बार संबोधित करने वाले "नेताजी" सुभाष चंद्र बोस के संदर्भ में जब पारस्परिक व्यवहार का विश्लेषण करते हैं तो दिमाग में बार-बार यह कौंधता है कि क्या अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति हिंसा से भरी हुई प्रतीत होती है! यह न तो गांधी की आलोचना के लिए लिखा जा रहा है और न ही सुभाष चंद्र बोस के महिमामंडन के लिए ही। यह दोनों राष्ट्र के महानायक एक-दूसरे के प्रति असीम श्रद्धा और सम्मान से भरे थे। दोनों महान नायकों की राष्ट्र की आजादी में भूमिका को चुनौती नहीं दी जा सकती। एक-दूसरे से अलग-अलग विचारधारा होने के बाद भी दोनों शख्सियत ने अ...

Corona Update: पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्य सचिव कोरोना की चपेट में

Image
 भोपाल: देश और प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है| गुरुवार को कोई साढ़े तीन लाख लोग कोरोना संक्रमित पाए गए| वहीं प्रदेश में इनकी संख्या इस दौरान 11,253 दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इधर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव परशुराम भी चपेट में आ गए हैं। ग्वालियर के एक एसडीएम की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 11253 नए मामले आए हैं। इस दौरान 8 लोगों की संक्रमण से मौत की खबर भी है। इंदौर और भोपाल में दो-दो, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67136 पहुंच गई है वहीं 5497 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय 1118 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें 142 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं| भोपाल में 24 घंटों में कोरोना के 1910 नए केस आए हैं। इन प्रकरणों में 103 बच्चे भी शामिल है। 21 डॉक्टर बी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इंदौर में इस दौरान 3372 नए मरीज मिले हैं। ग्वालियर में 652 लोग...

SP In Action: एसपी ने खड़े रहकर गुंडों और सटोरियों के घर पर चलवाया बुलडोजर

Image
   * रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट * रतलाम; शहर के सघन बाजार में दहशत फैलाकर सटोरिए पर फायरिंग करने की घटना के 4 घंटे के भीतर ही रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने आरोपी के मकान को जेसीबी चलाकर जमींदोज करवा दिया,साथ ही सट्टा चलाने वाले का अवैध अतिक्रमण भी तोड़कर कड़ी कार्रवाई की।इस कार्यवाहीं में मौके पर एसपी स्वयं मौजूद रहे। https://youtu.be/Wvz8hTaQivo   शुक्रवार शाम को माणक चौक थाना क्षेत्र के भाटों का वास में हुई फायरिंग की घटना के बाद एसपी गौरव तिवारी ने गुंडा तत्वों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की। घटना के 4 घंटे के अंदर ही फायरिंग करने वाले एक गुण्डे के मकान को जेसीबी चलवाकर धराशाई कर दिया। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी के साथ भारी पुलिसबल और नगर-निगम के अधिकारी और टीम मौके पर पूरे समय मौजूद थीं।पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी ने गुंडा तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार शाम को भाटो का वास क्षेत्र में तीन युवकों ने सट्टा दुकान चलाने के नाम पर वसूली के लिए तीन फायर कर वारदात को अंजाम दिया था।इस वारदात में कोई भी हताहत नहीं हुआ था।अपराधी तत्वों के बुल...

झूठ बोले कौआ काटे: तो, सीएम योगी रचेंगे पांच-पांच इतिहास

Image
https://mediawala.in/jhoot-bole-kuwa-kate-cm-yogi-ramendra-sinha-column/  एक तो कड़ाके की ठंड, उस पर सियासी पारा हाई। ऐसे में, उप्र के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ पांच-पांच इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। एक तो कड़ाके की ठंड, उस पर सियासी पारा हाई। छोटी बहू अपर्णा यादव ने परिवार की राजनीति को टाटा-बॉय-बॉय किया तो अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और औरैया के विधूना से विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता ने धमाका कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुलायम को उनके घर में ही कैद करके रखा गया है। गुप्ता ने यह भी कहा कि पार्टी में न मुलायम सिंह यादव का सम्मान बचा है, न अखिलेश के चाचा शिवपाल का। अगले ही दिन वे भाजपा में शामिल भी हो गए। वहीं, उप्र के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ पांच-पांच इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। तो, अखिलेश यादव ने भी पहली बार सपा की पारंपरिक सीट मैनपुरी की करहल विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है। पहले थोड़ी सी बात, हाड़ कंपाऊ सर्दी की। हालत ये हो गई कि दिन में कानपुर शिमला से भी ठंडा हो गया तो, लखनऊ देहरादून से ज्यादा ...

Collector Commissioner's Conference: MP के 4 हजार ग्रामों में घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का विधिवत शुभारंभ होगा- CM शिवराज

Image
https://mediawala.in/collector-commissioners-conference-after-the-conference-the-cm-gave-these-important-instructions-to-the-officers/ भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामों में पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, दीनदयाल समितियों और स्वसहायता समूहों का सहयोग प्राप्त किया जाए। जल जीवन मिशन की योजना में लागत राशि के निर्धारित प्रतिशत का अंशदान उपयोगकर्ताओं से प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए। प्रदेश के 52 जिलों में 4 हजार 19 हर-घर जल घोषित ग्रामों में कार्य पूरे होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के ग्रामों में घरों में टोंटी से जल प्रदाय के कार्य करवाना साधारण बात नहीं बल्कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं में से एक स्वच्छ पेयजल की घर तक आपूर्ति की सुनिश्चित व्यवस्था बनाने का ऐतिहासिक कार्य है। सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर हर-घर जल घोषित ग्रामों में जल प्रदाय का विधिवत शुभारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीसी द्वारा कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में द्वितीय सत्र में अधिका...

Shooting Controversy : शूटिंग के बीच फिर विवाद, मरीजों के परिजनों को रोका गया

Image
   Indore : शहर में चल रही फिल्म 'लुका-छुपी-2' की शूटिंग को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। क्रिश्चियन कॉलेज के बाद अब गुमाश्ता नगर के अरिहंत हॉस्पिटल में विवाद हो गया। शूटिंग के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने नहीं जाने दिया। फिल्म 'लुका-छुपी-2' की शूटिंग को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। कॉलेज के बाद अब गुमाश्ता नगर के अरिहंत हॉस्पिटल में विवाद हुआ। शूटिंग के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने नहीं दिया गया। विवाद बढ़ा ताे अस्पताल प्रबंधन को हस्तक्षेप करना पड़ा। वही प्रबंधन ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनय कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुमाश्ता नगर में लुका छुपी-2 को लेकर लोकेशन तैयार की गई थी। इसमें फिल्म के कुछ सीन अरिहंत अस्पताल में फिल्माने थे। दो मंजिलों पर विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ प्रोडक्शन की टीम मौजूद थी। सुबह जब अस्पताल में मरीजों के परिजन चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद यहां हंगामा हो गया। मरीजों के परिजनों के ...